अभी अभी: शिवपाल यादव ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, इस बड़ी पार्टी में होंगें शामिल!

लखनऊ। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा। लोकदल से करेंगे नामांकन। सूत्रों के हवाले से खबर। उत्तर प्रदेश की राजनीति हर दिन एक नई मोड़ ले रही है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे अब राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का दामन थाम सकते हैं।
मंगलवार को शिवपाल नामांकन दाखिल कर सकते हैं
खबर नॉनस्टॉप को विश्वस्त सूत्र ने कहा कि मंगलवार को शिवपाल यादव राष्ट्रीय लोकदल से नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को जसवंतनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था।
रामगोपाल के सबसे भरोसेमंद आशीष राजपूत हुए बागी
शिवपाल यादनव ने रामगोपाल और अखिलेश के सबसे भरोसेमंद आशीष राजपूत को भी अपने गुट में शामिल कर लिया है। आशीष राजपूत ने आज इटावा सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल से नामांकन दाखिल किया है।
बता दें जब से समाजवादी पार्टी पर अखिलेश यादव का एकाधिकार हुआ है तब से मुलायम के समर्थक और उनके करीबी खुद को ठगा हुआ और असहाय महसूस कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह से साफ-साफ कहा था कि वे अखिलेश यादव के साथ काम नहीं कर सकते हैं।