शिल्पा शेट्टी की साड़ी के चक्कर में फराह खान ने रुकवा दी थी शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी और फिटनेस से लोगों का दिल जीता है। हाल ही में फराह खान उनके घर गईं और एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक साड़ी उनका सिर दर्द बन गई थी।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने किरदार में धमाल मचा देती हैं। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) में मात्र 10 सेकंड के रोल में वह सेंसेशन बन गई थीं। उनका साड़ी पहनने का स्टाइल इतना पॉपुलर हुआ था कि लड़कियां फैन हो गई थीं। मगर क्या आपको इसकी शूटिंग के पीछे का किस्सा पता है, जब फराह खान (Farah Khan) ने शूटिंग ही पोस्टपोन कर दी थी।
फराह खान निर्देशक होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं। उनकी फिल्म ओम शांति ओम कई मायनों में बहुत खास रही थी। फिल्म तो अच्छी थी ही, इसके गाने और डांस भी खूब वायरल हुए थे। ओम शांति ओम का गाना दीवानगी दीवानगी (Deewangi Deewangi) में वह कई फिल्मी सितारों को एक साथ लेकर आई थीं। इस गाने में शिल्पा शेट्टी का 10 सेकंड का भी सीन था।
शिल्पा शेट्टी की शूटिंग हो गई थी कैंसिल
शिल्पा शेट्टी ने इस गाने के 10 सेकंड सीन में पिंक कलर की साड़ी और ब्राउन कलर का स्ट्रिप ब्लाउज पहना था। फराह ने यह 10 सेकंड का सीन शूट करने के लिए दो दिन ले लिया था। दरअसल, जब फराह सीन शूट करने गईं तो शिल्पा की साड़ी का फिट ठीक नहीं था। खुद फराह ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में यह बात रिवील किया है।
शिल्पा के फिगर पर अटक गई थी सबकी निगाहें
फराह खान हाल ही में शिल्पा शेट्टी के घर गईं और उन्होंने साथ में कई किस्से शेयर किए। उन्होंने खुद को परफेक्शनिस्ट बताते हुए कहा कि जब पहले दिन शिल्पा शूट करने आईं तो साड़ी की लंबाई ठीक नहीं थी, जिसके चलते शूट ही पोस्टपोन हो गया था। फिर एक्ट्रेस दूसरे दिन आईं और शूट कंप्लीट हुआ। जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तब फराह तीन बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थीं। फराह ने कहा कि उन्हें थोड़ी जलन हो गई थी। जब शिल्पा गाने की शूटिंग कर रही थीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया था।