शिमला में ये हैं हॉट डेस्टिनेशन , रोजाना पहुंच रहे हैं करीब 10 हजार से अधिक सैलानी जाखू

समर टूरिस्ट सीजन के दौरान शहर का जाखू मंदिर सैलानियों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन गया है। शिमला आने वाला हर टूरिस्ट जाखू मंदिर पहुंच रहा है। टूरिस्ट सीजन के चलते इन दिनों रोजाना करीब 10 हजार सैलानी जाखू पहुंच रहे हैं। मंगलवार और रविवार को यह आंकड़ा और भी बढ़ जाता है। जाखू मंदिर में हनुमान जी की 108 फुट ऊंची मूर्ति शिमला की पहचान बन चुकी है। शहर के प्रवेशद्वार तारादेवी से भी यह मूर्ति साफ दिख जाती है। इसके बाद हर सैलानी जाखू मंदिर पहुंचना चाहता है। रोजाना करीब 200 से 250 टैक्सियां और प्राइवेट कारें जाखू मंदिर पहुंच रही हैं। इस कारण जाखू की दो पार्किंगें हमेशा पैक रहती हैं।

रोप-वे और एचआरटीसी टैक्सी से भी सैकड़ों लोग रोजाना जाखू पहुंच रहे हैं। हर महीने ज्येष्ठ मंगलवार और हर हफ्ते रविवार को स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जाखू पहुंचते हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन शिमला के महासचिव मनु सूद ने बताया कि जाखू की सड़क संकरी होने से टूरिस्ट लोकल टैक्सियों में जाखू पहुंच रहे हैं। शिमला आने वाला हर टूरिस्ट जाखू पहुंचना चाहता है। मंकी गॉड को देखने और ट्रेकिंग के लिए रोजाना विदेशी सैलानी भी जाखू की ओर रवाना होते हैं।

एसडीएम शहरी एवं जाखू मंदिर न्यास के चेयरमैन नीरज चांदला ने कहा कि शिमला आने वाला करीब हर टूरिस्ट जाखू मंदिर जरूर आता है। समर टूरिस्ट सीजन के चलते इन दिनों रोजाना करीब दस हजार लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। मंगलवार और रविवार को स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ रहती है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि होटलों में ठहरने वाले सभी टूरिस्ट जाखू मंदिर के लिए टैक्सी की डिमांड जरूर करते हैं। टूरिस्ट एडवांस स्टडी, अनाडेल म्यूजियम, स्टेट म्यूजियम, संकट मोचन और तारादेवी मंदिर जाना भी पसंद कर रहे हैं।
जोधा निवास से जाखू मंदिर जाने वाले रोप-वे में भी रोजाना 400 से 500 सैलानी जाखू पहुंच रहे हैं। अधिकतर सैलानी ही रोप-वे से आवाजाही कर रहे हैं। रोप-वे मैनेजर मदन शर्मा ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के चलते जाखू जाने वाले टूरिस्टों के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है।
जाखू के बंदरों के उत्पात से सैलानियों को परेशानी भी झेलनी पड़ती है। बंदर यहां लोगों के चश्मे, पर्स और मोबाइल तक छीन लेते हैं और लौटाते तभी हैं जब इन्हें खाने को प्रसाद दिया जाए।