‘शिकारा इतनी सुंदर थी कि उसे खाना मुश्किल हो गया’, बंगाली थाली ने जीत लिया सीएम उमर का दिल

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल दौरे पर एक होटल में बंगाली भोजन का लुत्फ उठाया और शेफ कविता द्वारा परोसी थाली की खूब तारीफ की। उन्होंने खास तौर पर चॉकलेट से बनी कश्मीरी शिकारा की सुंदरता का जिक्र किया, जिसे देखकर खाना मुश्किल हो गया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। इस दौरान वह जिस होटल में रुके हैं, वहां बंगाली भोजन का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर होटल टीम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्हें होटल में बेहतरीन अनुभव मिला। उन्होंने खास तौर पर शेफ कविता का धन्यवाद करते हुए लिखा कि उनकी सिफारिश पर उन्होंने जो बंगाली थाली खाई, वह अब तक की सबसे स्वादिष्ट थी।
पोस्ट में उन्होंने एक खास चॉकलेट शिकारा का भी जिक्र किया, जो कश्मीरी शिकारा की आकृति में बनाई गई थी। उन्होंने लिखा कि यह इतनी सुंदर थी कि उसे खाना मुश्किल हो गया।