शाहरुख खान ने ‘गांधी जयंती’ पर अपने फैंस को दिया ‘स्वच्छ भारत’ का सन्देश
शाहरुख खान ने गांधी जयंती के खास मौके पर अपने फैंस को दिया एक खास मैसेज. शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैक टू बैक कई वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस से की खास अपील. शाहरुख ने अपने फर्स्ट वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “मिलकर करें अपने राष्ट्रपिता और अपने प्रधानमंत्री जी के एक #SwachhBharat के सपने को साकार.”शाहरुख ने अपने वीडियो में खुले में सौच करने के खतरों और उससे होने वाली बीमारी के साथ क्लीन टॉयलेट और कचरे को ठीक तरह से मैनेज करने की बात करते नजर आ रहें हैं. शाहरुख खान ने अपने तीनों वीडियो में सभी को बताने की कोशिश की है कि स्वछता से उन्हें कितना फायदा हो सकता है.बॉलीवुड सेलेब्रिटीज आज कल खुलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहें हैं और शाहरुख खान ने भी यही करने की कोशिश की है जिसकी तारीफ होनी चाहिए. Milkar karein apne Raashtrapita aur apne Pradhan Mantriji ke ek #SwachhBharat ke sapne ko saakaar. @SwachhBharatGov @PMOIndia #MyCleanIndia pic.twitter.com/D0hU44DwHz— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018 Ek kadam swachhata ki oar… @SwachhBharatGov @PMOIndia #MyCleanIndia #SwachhBharat pic.twitter.com/x6WGwYElgk— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018 Kyunki desh humse hai aur hum desh se…@SwachhBharatGov @PMOIndia #SwachhBharat #MyCleanIndia pic.twitter.com/sDNmrF5ume— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018 वैसे गांधी जयंती के खास मौके पर काजोल ने भी स्वछता का सन्देश देते हुए कहा कि गांधी जी हमेशा कहते थे जो बदलाव तुम देखना चाहते हो उसकी शुरुआत तुम खुद से करो. इस गांधी जयंती याद रखिये महात्मा गांधी ने स्वछता का ही सन्देश दिया था. Gandhiji always said, be the change you want to see. This Gandhi Jayanti let’s remember what he stood for. Watch, share and #BeTheChange #SwachhAadatSwachhBharat #SHS2018 #SwachhataHiSeva #MyCleanIndia @narendramodi @PMOIndia @PaulPolman @HUL_News @swachhbharat pic.twitter.com/6toO8321zO— Kajol (@KajolAtUN) October 1, 2018 गांधी जयंती के खास मौके पर अनिल कपूर, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करके गांधी जी को याद किया.The post शाहरुख खान ने ‘गांधी जयंती’ पर अपने फैंस को दिया ‘स्वच्छ भारत’ का सन्देश appeared first on Hindi.PeepingMoon.