शाहरुख खान के करियर की डूबती नैया को पार कराएगा ये शख्स, बिना इसके…

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टारों में से एक शाहरुख़ खान के लिए साल 2018 और 2019 कुछ ख़ास नहीं रहा है। और उनकी कई बड़ी फिल्मे फ्लॉप साबित हुई है। इस समय शाहरुख खान अभिनय से दूर किताबें पढ़ रहे हैं और परिवार के साथ समय बीता रहे हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उन्हें ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी जो उन्हें एक्टिंग करने के लिए प्रेरित करे वे फिल्म साइन नहीं करेंगे।

दरअसल शाहरुख दुविधा के दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कैसी फिल्म करें? दर्शकों ने उन्हें उस रोमांटिक अवतार में भी नकार दिया है जिसके लिए वे जाने जाते थे। उनका आत्मविश्वास हिला हुआ है। सुपरस्टार की खोल से बाहर आने के लिए वे तैयार नहीं हैं क्योंकि कुछ नया करने का साहस वे बटोर नहीं पा रहे हैं।

बॉलीवुड की इस मशहुर एक्ट्रेस ने पहली बार उठाया ये बड़ा कदम, निजी अंग देख लोग हुए पागल…

ऐसे समय दो फिल्मकार शाहरुख को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं और ये दोनों शाहरुख का करियर संवार सकते हैं। आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान बेहद अच्छे दोस्त हैं। आदित्य का बैनर यश राज फिल्म्स एक तरह से शाहरुख का घरेलू बैनर है और इस कंपनी के लिए उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

खुद आदित्य ने शाहरुख को लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में निर्देशित की हैं। खबर है कि शाहरुख को लेकर आदित्य ‘धूम 4’ प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख नकारात्मक किरदार के रूप में दिखाई देंगे। धूम सीरिज में हर बार विलेन बदल जाता है। जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान ये सीरिज की फिल्म कर चुके हैं और अब शाहरुख की बारी है। धूम सीरिज की फिल्म का खासा क्रेज है और शाहरुख निगेटिव कैरक्टर में पसंद भी किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button