शादी सीजन के लिए है परफेक्ट है सुरभि चंदना का ये साड़ी लुक
स्टार प्लस के टीवी सीरियल इश्कबाज 5 से घर-घर में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाने वालीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं। सुरभि न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स से भी लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं। सुरभि का हर लुक काफी खूबसूरत होता है, जिसे देखकर उनके फैंस उनकी काफी तारीफ करते हैं।
हाल ही में सुरभि की छोटी बहन की शादी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। यदि आपके घर में भी कोई शादी-विवाह होने वाला है, तो आप सुरभि के इस लुक से टिप्स लेकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। सुरभि का ये लुक नई दुल्हनों के लिए भी काफी सही विकल्प है।
कैसी थी साड़ी
सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस की साड़ी की। उनकी ये बनारसी साड़ी रॉयल ब्लू रंग की, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था। इस साड़ी को बांधने में सुरभि की मां ने उनकी मदद की है। साड़ी पर बेहद खूबसूरत सा सिल्वर वर्क था, जो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
ज्वेलरी थी खास
इपनी इस साड़ी लुक को रॉयल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वेलरी कैरी की थी। गले में चोकर और प्यारे से झुमके उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहे थे। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कंगन भी पहने थे, जिसकी वजह से उनका लुक प्यारा लग रहा था।
ग्लॉसी मेकअप ने जीता दिल
बात करें सुरभि के मेकअप की तो हमेशा की तरह उन्होंने अपने मेकअप को काफी लाइट ही रखा था। आईमेकअप को हाइलाइट रखते हुए उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक का चयन किया है। विंग्ड आइलाइनर से उनकी आंखें काफी प्यारी दिख रहीं थीं। अपने मेकअप के साथ उन्होंने खूबसूरत सी लाल बिंदी लगाई थी।
पर्स था खूबसूरत
सुरभि ने अपने इस साड़ी लुक के साथ एक खूबसूरत सा हैंडबैग भी पकड़ा हुआ था। इस तरह के बैग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस पर पर्ल का काम था, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहा था। ऐसे बैग्स भले ही काफी महंगे आते हैं, लेकिन इसकी वजह से लुक एलिगेंट दिखने लगता है।
पति ने लगाया गजरा
इस पूरे लुक में सबसे खास एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल थी। उन्होंने अपने बालों में मेसी बन बनाया था। इस बन में जो प्यारा का गजरा लगा है, वो उनके पति करण ने लगाया था। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में दी है। इस पूरे लुक से टिप्स लेकर आप अपने घर की शादी के लिए भी तैयार हो सकती हैं।