शादी के लिए आदर्श उम्र पर स्टूडेंट ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, टीचर तो क्या, आप भी पड़ जाएंगे सोच में!

शादी के लिए आदर्श उम्र क्या होनी चाहिए. यह एक बहस का विषय है. पिछले कई दशकों से भारत में यह उम्र पुरुषों के लिए 21 साल और महिलाओं के लिए 18 साल है. कुछ साल पहले भारत सरकार ने इसे महिलाओं के लिए 21 साल करने पर विचार शुरू किया था. लेकिन फिलहाल भारत में कानून सही उम्र बताई जाता है. पर क्या ये हर लिहाज से सही उम्र है? यह सवाल आप भी शायद पूछें, जब एक स्टूडेंट का जवाब आप पढेंगे. सवाल था, शादी के लिए आदर्श उम्र क्या है? लेकिन स्टूडेंट ने जो मज़ेदार जवाब दिया है वह टीचर के साथ हर किसी को हैरान कर सोचने पर मजबूर कर देगा.
स्टूडेंट को नहीं मिले नबंर
सोशल मीडिया पर स्टूडेंट की कापी के पेज को शेयर किया गया है. इसमें पांच नबंर के सवाल पर स्टूडेंट ने जो जवाब दिया है बहुत ही मजेदार तरीके से दिया है. उसने शादी की एक उम्र ना बता कर अलग-अलग उम्र बताई हैं. जवाब इतने जोरदार तरीके से दिया गया है कि वैसे तो इसे तार्किक तौर पर खारिज नहीं किया जा सकता है. लेकिन फिर भी टीचर ने इसे 5 में से शून्य ही दिए हैं.
एक नहीं बहुत से जवाब दिए
सवाल में स्टूडेंट से एक ही जवाब की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मजेदार बात ये है कि आप सवाल देख कर शायद ही समझ पाएं की टीचर के लिहाज से सही जवाब क्या होगा. क्योंकि बायोलॉजी के हिसाब से जवाब अलग होगा लेकिन समाजशास्त्र या भूगोल के लिहाज से जवाब वही होगा जो भारत के कानून में निर्धारित किया गया है.
कौन कौन सी उम्र बताई
स्टूडेंट ने जवाब में लिखा है, “बायोलॉजी के हिसाब से यह उम्र 15 साल , सामाजिक लिहाज से 26 साल, कानून के लिहाज से 18 साल के बाद, सांस्कृतिक तौर पर 24-28, आर्थिक तौर पर 30 से ऊपर, और वफादारी के लिहाज से कभी नही.” वैसे यह स्टूडेंट हिंदुस्तानी तो नहीं लगता है, लेकिन भारत के परिवेश में यह काफी सटीक बैठता लगता है.
लॉजिक था जवाबों में
जवाब में आर्थिक तौर पर 30 साल की उम्र से स्टूडेंड का कहना है कि इंसान, चाहे महिला हो या पुरुष, आर्थिक तौर पर अपने पैरों पर खड़े होकर शादी के लायक 30 के आसपास ही बनता है. वहीं सबसे मजेदार जवाब वफादारी के लिहाज से वाला है जिसमें शादी के लायक इंसान कभी नहीं हो पाता है. जिस तरह से दुनिया में शादी और रिश्तों को लेकर धोखाधड़ी चल रही है, उससे उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि किस उम्र में वफावारी मिलेगी.