देखें वीडियो, शादी के बंधन में बंधे भुवनेश्वर कुमार

हाथों में मेहंदी, सितारों से जड़ी शेरवानी और बधाई गीत इन सबके बाच क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार दुल्हे के लिबास में आपनी शादी की रस्में निभा रहे हैं. जी हां ये खूबसूरत नजारा है भुवनेश्वर के घर मेरठ का जहां वो अपनी शादी की रस्में निभा रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार अपनी बचपन की दोस्त नूपुर नागर से शादी करने जा रहे हैं. जो कि पेशे से इंजीनियर हैं.
अंपायर के आउट न देने पर खिलाड़ी की हरकत को देखकर लोगों के उड़े होश…
भुवनेश्वर कुमार अपनी बचपन की दोस्त को जीवनसंगनी बनाने के लिए घोड़ी पर चढ़ चुके हैं और बारात नूपुर के घर पहुंच गई है.
https://twitter.com/twitter/statuses/933617062592724992