शादी के बंधन में बंधने वाली हैं ‘भाबी जी घर पर हैं’ की ‘अनिता भाभी’
मुंबई। टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के किरदार ‘अनिता भाभी’ के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन रियल लाइफ में शादी करने वाली हैं। सौम्या अपने पुरुष मित्र सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी करने वाली हैं। दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशन में रहते आए हैं। सौम्या ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाती हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौम्या और सौरभ दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। सौम्या के अनुसार सौरभ ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। मुंबई में बतौर बैंकर काम कर रहे सौरभ उनके साथ रिश्ते में तब आए जब सौम्या अभिनेत्री नहीं बनी थीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ के साथ अपने संबंध की बात खुद सौम्या ने स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता के मृत्यु के बाद सौरभ ने उन्हें सपोर्ट किया। दोस्त, फिलॉस्फर और गाइड के रूप में सौरभ ने उनका हमेशा साथ दिया। वह सौरभ को अपनी जिन्दगी में पाकर बहुत खुश हैं।