शादी की सालगिरह पर Shefali Jariwala को याद कर इमोशनल हुए पराग

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्ट्रेस मुंबई स्थित अपने आवास पर थीं जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी आज भी याद करते हैं।
शादी की सालगिरह पर आई याद
पराग ने शादी का 11वीं सालगिरह के मौके पर एक पोस्ट शेयर उन्हें याद किया। किया है। पराग सालगिरह के मौके पर पूरी तरह से भावुक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने शादी के दिनों की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की जिनमें वे अपनी शादी की अंगूठियां दिखाते नजर आ रहे थे।
बिना शर्त के प्यार किया – पराग
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी,जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था, तो मुझे पता था कि तुम मेरे लिए ही बनी हो। 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे। मेरी जिंदगी में आने और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, जिसकी मैं शायद हकदार नहीं था।”
पराग ने आगे लिखा,”तुमने मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत और रंगीन बना दिया, तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया और अब मैं अपनी मस्ती वाली सारी खूबसूरत यादों को संजोकर रख रहा हूं। आखिरी सांस तक और उसके बाद भी मैं तुमसे प्यार करता हूं परी। 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक। हमेशा साथ।”
कैसे हुआ शेफाली का निधन?
शेफाली का अचानक से ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा ड्राप हो गया था जिसका वजह से उन्हें कार्डियक एरेस्ट आया था। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कथित तौर पर उनके द्वारा ली जा रही कुछ एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन की वजह से हुआ। शेफाली का उस दिन व्रत था जिस दिन उनका निधन हुआ। कहा जा रहा है कि उन्होंने खाली पेट एंटी ऐजिंग इन्जेक्शन लिया था जो उनकी मौत का कारण बना।