शादीशुदा होने के बावजूद इस मशहूर अभिनेत्री के प्यार में लट्टू थे राज बब्बर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेता आए और चले गए. लेकिन कुछ अभिनेता ऐसे भी होते हैं जो हमेशा के लिए हमारी यादों में बस जाते हैं. इन अभिनेताओं की एक्टिंग और अदाएं हमें उनका दीवाना बना देती हैं. बॉलीवुड के ऐसी ही एक अभिनेता हैं राज बब्बर.शादीशुदा होने के बावजूद इस मशहूर अभिनेत्री के प्यार में लट्टू थे राज बब्बर

राज बब्बर 80 के दशक के सुपरस्टार रह चुके हैं. उनके हैंडसम लुक पर कई लड़कियां मर मिटती थी. उस दौर के टॉप अभिनेताओं में राज बब्बर का नाम भी शुमार था. हीरो के रोल के साथ साथ राज बब्बर ने खलनायक का रोल भी बड़े अच्छे से निभाया हैं. वे जो भी किरदार निभाते थे इसमें जान फूंक देते थे. राज बब्बर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं लेकिन आज हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको राज बब्बर के उस प्यार से मिलवाना चाहते हैं जिसके चक्कर में उन्होंने अपनी पहली बीवी तक को छोड़ दिया.

ऐसे हुई राज बब्बर की शादी

23 जून 1952 को यूपी के टूण्डला इलाके के में जन्मे राज बब्बर की पहली पत्नी का नाम नादिरा हैं. राज बब्बर को जब नादिरा से प्रेम हुआ था तब वे सुपरस्टार भी नहीं बने थे. दोनों का ये प्यार साल 1975 में परवान चढ़ा था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वैसे आपको बता दे कि नादिरा सलमान खान के साथ ‘जय हो’ में भी काम कर चुकी हैं. नादिरा से शादी के बाद राज बब्बर धीरे धीरे सुपरस्टार बनने लगे. उनकी ‘वारिस’, ‘एतबार’, ‘निकाह’, ‘जीवनधारा’, ‘बरसात’ और ‘इन्साफ का तराजू’ जैसी फिल्म को काफी सफलता मिली.

इस एक्ट्रेस के प्यार में दिवाने हुए थे राज बब्बर

चलिए अब आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिसके प्यार में राज साहब लट्टू हो गए थे. दरअसल इस लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘भीगी पलकें’ की शूट के दौरान हुई. इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल काम कर रही थी और हमारे राज साहब का दिल उन्ही पर आ अटका था. आलम ये था कि वो स्मिता के प्यार में इस कदर घायल हो गए थे कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे.

उधर राज बब्बर का भी जादू स्मिता पर चल पडा और वो भी उनसे प्यार करने लगी. इस तरह राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ स्मिता संग ब्याह रचा लिया.

इस वजह से दुबारा लौटे पहली पत्नी के पास

इन दोनों की शादी को कुछ ही समय हुआ था कि स्मिता की मृत्यु हो गई. इस वजह से राज अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास दुबारा लौट आए. राज बब्बर के 3 बच्चे हैं. जिसमे पहली पत्नी नादिरा से बेटा आर्य और बेटी जूही हैं जबकि दूसरी पत्नी स्मिता से बेटा प्रतिक बब्बर हैं. प्रतिक बब्बर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र भी आ चुके हैं हलाकि वो यहाँ बॉलीवुड में अपना जादू नहीं चला पाए और उनका करियर कुछ ख़ास नहीं चला.

राजनीती में भी रखा कदम
राज बब्बर ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मे की जिसके बाद वे राजनीति में आ गए. यहाँ भी उन्होंने अच्छा काम किया. फिलहाल वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button