शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिलेगी चार्जिंग बाइक की सुविधा…

लखनऊ। शहर में चार्जिंग बाइक/साइकिल की सुविधा मिलेगी। इसके शुरू होने के बाद चार्जिंग प्वाइंट के लिए पचास स्थान भी फाइनल कर लिए गए हैं। हजरतगंज, मुंशीपुलिया, शहीद पथ समेत कई प्वाइंट पर इसकी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे पब्लिक को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन, सिद्धार्थ कॉ प्लैक्स, अरविंदो पार्क, ईजी डे, राज्य संपत्ति आवासीय कॉलोनी, इंदिरा नगर रोड, स्वर्ण जयंती पार्क, अरावली मार्ग, पॉलीटेक्निक, इंदिरा नगर, कठौता चौराहा, मेडिकल कॉलेज, आरटीआई भवन, विभूति खंड रोड, लोहिया पार्क चौराहा, विपुल खंड 4, शहीद पथ, जाजमऊ,

गोमती नगर विस्तार, ग्वारी गांव, सिनोपोलिस, रिवर फ्रंट, प्रतीक स्थल, 71 लोहिया पथ, सीएम आवास, राज भवन कॉलोनी, गर्वनर हाउस, हजरतगंज, सेंट जोसेफ चर्च, जवाहर भवन, शाह नजफ इमामबाड़ा, परिवर्तन चौक, दयानिधान पार्क, आनंद थियेटर, एमजी मार्ग, गौतम बुद्ध पार्क, केजीएमयू, बड़ा इमामबाड़ा, लॉवर मार्केट, गोल दरवाजा, दुगार्देेवी रोड, छोटा इमामबाड़ा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईटी कॉलेज यूल स्टेशन, आईटी कॉलेज पुलिस लाइन, बादशाह नगर, गोल व लेखराज मार्केट, चर्च रोड, सचिवालय, हुसैनगंज, चारबाग, बांसमंडी इत्यादि के पास सुविधा मिलेगी।

गोमतीनगर स्थित एक होटल में नगर निगम एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित नेशनल लिवेबिलिटी समिट का उद्घाटन मेयर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने कहाकि मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसों, स्मार्ट बस शेल्टर, पिंक टॉयलेट, वेंडिंग जोन, स्मार्ट टॉयलेट्स, पार्कों के सौंदर्यीकरण, अर्बन फॉरेस्ट, उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं आदि के माध्यम से शहर को और अधिक रहने योग्य बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इंडेक्स कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर दिया कि शहर की जनता अधिक से अधिक फीडबैक दे, जिससे लिवेबिलिटी इंडेक्स में शहर नंबर एक पर आ सके।

लखनऊ के बारे बदल रही सोच

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि लखनऊ के बारे में बाहर से आने वाले लोगों की सोच बदलने लगी है। लिवेबिलिटी के स्तर को सुधारने के लिए सीनियर सिटीजन के लिए शहर के सभी 110 वार्ड में हेल्थ एटीएम स्थापित करने चाहिये। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा शहर में दिव्यांग फ्रेंडली पार्क बनाने एवं जिम विकसित करने की योजना प्रगति पर है। जल्द ही स्मार्ट लखनऊ एप की शुरूआत होगी। यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि बेहतर ट्रैफिक के लिए जरूरी है कि लोग अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, जिससे सड़कों पर दबाव कम रहे।

पिंक पेट्रोलिंग व्हीकल्स

अपर पुलिस महानिदेशक (1090) अंजू गुप्ता ने सेफ सिटी और स्मार्ट सिटी में फर्क बताया। उन्होंने कहाकि शहर असली मायने में तभी रहने लायक है, जब महिलाएं एवं बच्चियां सुरक्षित रहें। महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रशिक्षण के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन एवं जीपीएस की सुविधा उपलब्ध हो। जल्द ही पिंक पेट्रोलिंग व्हीकल्स का समावेश किया जाएगा, जिसमें 10 चार पहिया वाहनों एवं 100 दो पहिया वाहनों के साथ वीमेन फॉर वीमेन हेल्प को धरातल पर उतारा जाएगा। पुलिस महानिदेशक यूपी 112 असीम अरुण ने सूबे के इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को यूजर फ्रेंडली बताया।

त्रिपुरा हो रहा स्मार्ट

टिंकू रॉय, चेयरमैन, त्रिपुरा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (राच्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगरतला, त्रिपुरा जैसी छोटी जगहों को रेल मार्ग से जोड़कर स्मार्ट सिटी का दर्जा देकर केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों को नई उड़ान दी है। उन्होनें त्रिपुरा की प्राकृतिक सुन्दरता और संसाधनों के निर्यात के बारे में भी जानकारी साझा की।

इन्होंने भी दिए सुझाव

कार्यक्रम में उद्योग विभाग के विशेष सचिव डॉ राकेश वर्मा, मेरठ नगर निगम के आयुक्त डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, स्टेट रेडियो आॅफिसर (यूपी 112) राघवेंद्र द्विवेदी, नार्थ ईस्ट रेलवे की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री, जल गुरू महेन्द्र मोदी, हाऊसिंग बोर्ड के राजेश मेहतानी,इंडस्ट्री एक्सपर्ट सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, अमृत मिशन के एडीशनल सीईओ पीके श्रीवास्तव एवं ईलेट्स टेक्नोमीडिया के अर्पित गुप्ता ने भी शहर को रहने योग्य बनाने के लिए अपने विचार रखे।

Back to top button