शहर के जय नरायन चौराहे के समीप बने पथिक होटल समेत 106 भवन ढहाए जाएंगे…

शहर के जय नरायन चौराहे के समीप बने पथिक होटल समेत 106 भवन शुक्रवार को ढहाए जाएंगे। अभियान सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है। बड़गांव चौराहा, दुर्गा मंदिर व जयनरायन चौराहे पर बैरीकेडिग कर रूट डायवर्जन किया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लोक निर्माण द्वारा की जाएगी, इसके लिए मशीनों की व्यवस्था कर ली गई है। इस बीच गुरुवार को ही लोग अवैध रूप बनी दुकानों से अपना सामान हटाते हुए दिखे।
इनसेट
इन मार्गों पर परिवर्तित रहेगा यातायात
– गोंडा से बलरामपुर की ओर जाने वाले बड़े वाहन बहराइच रोड पर आर्यनगर-महाराजगंज होते हुए बलरामपुर की ओर व छोटे वाहन बड़गांव चौराहे से दाएं मुड़कर मनकापुर बस अड्डा होते हुए उतरौला रोड सोनी गुमटी से बाएं मुड़कर सीधे रेलवे स्टेशन होकर फ्लाई ओवर से बलरामपुर रोड पर निकल जाएंगें। इसी तरह बलरामपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग होते हुए आर्यनगर से गोंडा आएंगे। छोटे वाहन रेलवे ओवर ब्रिज से बाएं मुड़कर रेलवे स्टेशन होते हुए सोनी गुमटी से मनकापुर बस अड्डा के रास्ते बड़गांव होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।





