शहर की हर सड़क पर जलजमाव, दर्जनों गाड़ियां पानी के बीच बंद

राजस्थान में इस बार मानसून लगातार मेहरबान है। अब भले ही मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही हो लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है और अभी 7 सितंबर तक इसके और जारी रहने की संभावना है।
शेखावाटी के सीकर जिले में आमतौर पर हमेशा सामान्य बारिश होती है लेकिन यहां पर इस बार औसत से करीब 50% ज्यादा बारिश हो चुकी है। यहां पर बुधवार को भी तेज बारिश हुई और आज गुरुवार सुबह से भी कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है इस बारिश के चलते यहां पर बजाज रोड, नवलगढ़ रोड, स्टेशन रोड सहित तमाम सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर करीब एक फीट से ज्यादा पानी आ जाने के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के मुख्य इलाके जाट बाजार, सूरजपोल गेट,बजाज रोड,रानी सती रोड पर पानी के बीच कई फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां बंद हो गई। ऐसे में इन्हें धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा। लोग काफी ज्यादा परेशान होते आए।
बता दें कि जब भी सीकर में तेज बारिश होती है तब यहां की नवलगढ़ रोड हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस रोड पर हमेशा जलभराव की समस्या रहती है। थोड़ी सी बारिश होने पर ही यहां करीब 4 से 5 फीट तक पानी आ जाता है। कई घंटे तक इसकी निकासी नहीं हो पाती। हाल ही में इस सड़क का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वीडियो में एक डिलीवरी बॉय पानी के बीच ही पैदल डिलीवरी देने जाता नजर आ रहा था।