शशि थरूर के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- आप भी लगा लें डुबकी कट जाएंगे पाप

प्रयागराज कुंभ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंत्रियों द्वारा संगम में स्नान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने थरूर को जवाब देते हुए कहा कि आप भी डुबकी लगा लें पाप कट जाएंगे। मालूम हो कि शशि थरूर ने योगी कैबिनेट की संगम स्नान वाली फोटो के साथ ट्वीट किया था ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं।
इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’ थरूर की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धार्थनाथ ने कहा ‘उन्हें (थरूर) कुंभ का महत्व कैसे पता होगा? जिस परिवेश और संस्कृति में उनका रहन-सहन है वे लोग ये नहीं समझते।