शर्मा कर नहीं, बल्कि बाइक चलाते हुए दुल्हन ने की रॉयल एंट्री

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें दुल्हन ने परंपराओं से हटकर जबरदस्त एंट्री ली। वो ना किसी सजी हुई कार में आई, ना ही डोली में बैठी बल्कि सफेद रंग की पावरफुल सुपरबाइक हायाबुसा पर सवार होकर अपनी शादी में पहुंची और सबका ध्यान खींच लिया।

शादियां वैसे तो हर किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन होती हैं। हर दूल्हा-दुल्हन चाहता है कि उनकी शादी ऐसी हो कि लोग उसकी चर्चा करें। आजकल तो शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते प्री-वेडिंग शूट, फैमिली डांस परफॉर्मेंस, लाइव स्ट्रीमिंग और सबसे खास ग्रैंड एंट्री। लेकिन हाल ही में एक दुल्हन ने ऐसी एंट्री ली कि लोग देखते ही रह गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन किसी कार या डोली में नहीं, बल्कि एक दमदार सुपर बाइक हायाबुसा पर सवार होकर अपनी शादी में पहुंचती है। जी हां लाल जोड़े और भारी ज्वैलरी में सजी यह दुल्हन सफेद रंग की हायाबुसा बाइक पर बैठकर जब एंट्री करती है तो वहां मौजूद मेहमानों के चेहरे पर हैरानी और तालियां दोनों ही देखने लायक होती हैं।

दमदार होती है दुल्हन की एंट्री

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @zaheerkhan5809 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि दुल्हन बाइक पर बैठी है और उसके चारों ओर लोग उत्साह से भरे हुए खड़े हैं। कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, तो कुछ फोटो क्लिक करने में जुटे हैं। जैसे ही दुल्हन बाइक स्टार्ट करती है और थोड़ी स्पीड पकड़ती है, पूरा माहौल जोश से भर जाता है। बच्चे, बड़े सबके चेहरे पर आश्चर्य और मुस्कान दोनों ही नजर आते हैं।

लोगों ने बजाई तालियां

दुल्हन की आत्मविश्वास से भरी चाल और बाइक चलाने का तरीका देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे किसी चीज का डर ही नहीं। वह बड़ी शालीनता और गर्व के साथ मंच की तरफ बढ़ती है और मेहमानों की तालियों के बीच रुकती है। उस पल की एनर्जी और उसकी एंट्री का अंदाज देखकर वहां मौजूद हर कोई बस यही कहता है, “वाह, क्या बात है।” वीडियो में लोग लगातार उसके चारों ओर घूम रहे हैं, कैमरे क्लिक कर रहे हैं और कुछ लोग तो बाइक की ओर भागते भी नजर आते हैं ताकि उस पल को कैद कर सकें।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

अब तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लगता है छोटे भाई की बाइक है, बेचारा बाइक के आगे आ गया उसे पकड़ने।” वहीं कई लोग दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं कि उसने परंपरा और मॉडर्निटी को एक साथ दिखाया। लाल जोड़ा और सुपरबाइक का कॉम्बो किसी ने नहीं सोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button