शरीर के 8 संकेत चीख-चीखकर बता रहे हैं कि किडनी मुसीबत में है, देरी किए बिना कराएं कैंसर की जांच

किडनी हमारे शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है, लेकिन किडनी शरीर को स्वस्थ रखने में खास भूमिका निभाती है। यह खून को फिल्टर करके शरीर से टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा तरल बाहर निकालती है। जब किडनी पर किसी गंभीर बीमारी का असर होता है, तो पूरी सेहत बिगड़ सकती है।
किडनी कैंसर एक ऐसी ही खतरनाक बीमारी है, जिसे शुरुआती स्टेज पर पहचानना मुश्किल होता है। अक्सर लोग छोटे-छोटे लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं और यही लापरवाही आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकती है।तो आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले कुछ ऐसे संकेत जो किडनी कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं।
यूरिन में खून आना
किडनी कैंसर का सबसे आम लक्षण है यूरिन में खून का दिखना। शुरुआत में यह हल्का हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे मात्रा बढ़ने लगती है। अगर बार-बार यह समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।
कमर या पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द
अगर लंबे समय तक कमर या पीठ के निचले हिस्से में बिना कारण दर्द हो रहा है और यह आराम करने पर भी ठीक नहीं हो रहा, तो इसे हल्के में न लें। यह किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है।
शरीर में लगातार थकान
किडनी सही से काम न करने पर शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते, जिससे कमजोरी और थकान बनी रहती है। अगर आराम करने के बाद भी एनर्जी महसूस न हो तो यह टेंशन की बात है जिसपर जरूर ध्यान दें।
वजन का तेजी से घटना
बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के अचानक वेट लॉस होना भी किडनी कैंसर का एक चेतावनी संकेत है। यह शरीर में कैंसर सेल्स के तेजी से बढ़ने का नतीजा हो सकता है।
भूख कम लगना और मितली आना
किडनी कैंसर के पेशेंट्स में अक्सर भूख कम लगने लगती है और बार-बार जी मिचलाता है। यह शरीर में जमा हो रहे टॉक्सिन्स के कारण होता है।
पेट या साइड में गांठ महसूस होना
अगर पेट या साइड में कोई कठोर गांठ महसूस हो रही है, तो यह किडनी में ट्यूमर का संकेत हो सकता है। इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बार-बार बुखार आना
किडनी कैंसर के पेशेंट्स को बिना कारण बार-बार हल्का बुखार आ सकता है। यह शरीर की इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया होती है।
सूजन
किडनी सही से काम न करने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे पैरों, टखनों या चेहरे पर सूजन दिखाई देने लगती है। यह किडनी कैंसर का भी संकेत हो सकता है।
सावधानी
किडनी कैंसर की शुरुआती पहचान मुश्किल होती है, लेकिन इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर और जांच करवाकर बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। अगर ऊपर बताए गए संकेत बार-बार दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और आवश्यक टेस्ट करवाएं। याद रखें, लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, जबकि समय पर इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।





