शराब पार्टी का हर ऑफर एक्सेप्ट कर लेती थी, हो गया ऐसा हाल

वह किसी के भी बुलाने पर शराब पीने चली जाया करती थी। शराब की पार्टी तो मानों उसकी लाइफ का एक हिस्सा बन गई हो। इसलिए आसानी से ऐसे ऑफर को वो कभी नहीं छोड़ती थी। वह ऐसी पार्टियां खूब एन्ज्वॉय करती थी। कोई अंजान भी उसे बुलाता था तो बड़ी आसानी से वो तैयार हो जाती थी। लेकिन उसे क्या मालूम था कि ये एऩ्ज्वॉय उसे बड़ी मुसीबत में डाल देगा…  
शराब पार्टी का हर ऑफर एक्सेप्ट कर लेती थी, हो गया ऐसा हाल
 
यूपी के कानपुर में बीती 29 अप्रैल को लड़की की हत्या हो गई थी जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। ये वही लड़की है जो शराब पार्टी जाया करती थी। पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

पुलिस ने बताया, आखिरी बार तीन युवकों ने शराबा पार्टी एन्ज्वॉय करने के लिए एक उसे बुलाया था। पहले उसके साथ जमकर शराब पी। फिर उसके साथ मौज मस्ती की।
 
इसके बाद जब उसने रुपए मांगे तो नशे में धुत्त युवकों ने उसे धक्का दे दिया। उसका सिर दीवार से टकरा गया और वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

युवती के गले पर थे चोट के न‍िशान
बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन में रहने वाली दीक्षा (बदला हुआ नाम) शादी, बरात में डांसर का भी काम करती थी। मृतका की मां और बहन सहित पूरे परिवार का काफी पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।  मृतका के पिता रवि हिस्ट्रीशीटर था। दीक्षा पर भी चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज थे और कई बार जेल भी जा चुकी थी। उसका 29 अप्रैल को रामगोपाल चौराहे के पास झाड़ियों में मिला था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया था। दीक्षा के गले में चोटों के निशान थे।

टाइगर ने लिए थे युवती के रुपए
एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया, 29 अप्रैल 2017 को लड़की का शव मिला था। इस मामले में आज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था, जांच में बर्रा पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था, जिसका नाम टाइगर उर्फ राजा था। पूछताछ में टाइगर ने बताया था, 28 अप्रैल 2017 की रात को मैंने दीक्षा को तीन युवकों जीतेन्द्र द्विवेदी, दीपक कनौजिया और मनोज सचान के पास भेजा था। तीनों युवकों से मैंने 4 हजार रुपए ले लिए थे, लेकिन दीक्षा को नहीं बताया था कि रुपये मैंने ले लिया है। 
 
4 हजार रुपए मांगे तो कर दी हत्या
जब दीक्षा ने तीनों युवको से 4 हजार रुपए मांगे तो उन्होंने कहा कि रुपए तो टाइगर को दे दिया है। इसी बात पर दीक्षा उनसे झगड़ा करने लगी। इसी में नशे में धुत युवकों ने धक्का दे दिया और गिरकर उसकी स‍िर पर चोट लग गई। वह बेहोश हो गई, जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव झाड़ि‍यों में फेंककर फरार हो गए।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button