शराब दुकानों के सामने लोगों ने सुंदरकांड का पाठ कर जताया विरोध

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाइवे से शराब की दुकान हटने के बाद अब गली-कूचे में शराब की दूकान लगने लगी हैं। महराष्ट्र के अमरावती जिले के रुक्मणिनगर से कल्याणनगर तक हुई शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकान खुल जाने की वजह से यहां का माहौल खराब हो गया है।
देश में 5 साल में 6 लाख लीटर खून की बर्बादी, ये राज्य हैं सबसे आगे
बाबा रामदेव को झटका, आर्मी कैंटीन में बैन हुआ पतंजलि का उत्पाद
यहां रहने वाले लोगों ने शराब की दुकान हटाने के लिए अपना विरोध जताया। विरोध एक अनूठे तरीके से किया गया। लोगों ने सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया।