शरद पवार के घर खास रात्रिभोज, राहुल-प्रियंका, रेवंत रेड्डी और अजित पवार समेत कई शामिल

एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने अपने 85वें जन्मदिन से पहले बुधवार को दिल्ली में मौजूद आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, उद्योगपति गौतम अडानी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कई लोग शामिल हुए।

राजनीति और कारोबारी जगत के बड़े चेहरे बुधवार रात एक ही छत के नीचे दिखे, जब एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने अपने 85वें जन्मदिन से पहले दिल्ली स्थित 6, जनपथ आवास पर एक निजी डिनर का आयोजन किया। इस रात्रिभोज में खास बात यह रही कि अपने चाचा से राजनीतिक दूरियों के बावजूद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी पहुंचे। उनके अलावा कांग्रेस नेताओं में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, पवन खेड़ा, उद्योगपति गौतम अदाणी भी शामिल हुए।

12 दिसंबर को 85 वर्ष हो जाएंगे शरद पवार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा व कृषि जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके शरद पवार 12 दिसंबर को 85 वर्ष के होने जा रहे हैं। उनके जन्मदिन से पहले यह डिनर एक तरह से राजनीतिक मेल-मिलाप का मंच बन गया, जहां कई दलों के नेता सहज माहौल में दिखे। इस रात्रिभोज में टीएमसी नेता सौगत राय, बीजेपी नेता डी. पुरंदेश्वरी और केंद्रीय मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कई अन्य सांसद भी शरद पवार से मिलने पहुंचे।

भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली भी पहुंचे

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के निजी कार्यक्रम से निकलते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं… अब पचासी वर्ष के हो चुके हैं, इसलिए सभी उन्हें शुभकामनाएं देंगे… हमारे देश में यह परंपरा है कि जब कोई सामाजिक सेवा में लगा व्यक्ति एक निश्चित आयु तक पहुंचता है, तो हम हमेशा उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। आज का कार्यक्रम पूरी तरह से निजी था… इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं है…’

समाज आपसी संबंधों पर फलता-फूलता- खेड़ा

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के एक निजी कार्यक्रम से निकलते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हर जगह राजनीति नहीं होनी चाहिए। समाज आपसी संबंधों पर फलता-फूलता है…समाज राजनीति पर नहीं चलता। राजनीति समाज पर चलती है।’ वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘आदरणीय शरद पवार को पचासी वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और राष्ट्रीय राजनीति में अपना योगदान जारी रखने की शक्ति प्रदान करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button