शरद पवार-उद्धव ने की सीएम फडणवीस की तारीफ

महाराष्ट्र: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में सीएम देवेंद्र फडणवीस पर महाराष्ट्र नायक नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया था। इस पुस्तक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने सीएम फडणवीस की तारीफ की है।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की एनसीपी नेता शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने तारीफ की। इसे लेकर भाजपा नेताओं खुशी जाहिर की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है। पवार और ठाकरे ने सीएम फडणवीस के जन्मदिन पर जारी की गई काफी टेबल बुक में उनकी तारीफ की थी।

महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन पर उसके अच्छे काम और उपलब्धियों की सराहना करना महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है। मेरा मानना है कि उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस के काम, उनके विजन और खासकर 2029 तक विकसित महाराष्ट्र के लिए उनके द्वारा रखे गए लक्ष्य की सराहना की है। इस विजन को वाकई महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है। उद्धव ठाकरे द्वारा की गई प्रशंसा न केवल इस राज्य की राजनीति के लिए, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जन्मदिन की बधाई या प्रशंसा कोई राजनीतिक घटना नहीं है, यह प्रोत्साहन का एक रूप है।

वहीं भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने सीएम के बारे में जो भी कहा है, वो बिल्कुल सही है। सीएम एक मेहनती कार्यकर्ता की तरह रात के तीन बजे तक हर व्यक्ति से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते हैं। हमें ये समझने की जरूरत है कि हमारी राजनीतिक पार्टियां अलग हैं। हमारी लड़ाई विचारों की है, व्यक्तिगत दुश्मनी की नहीं।

फडणवीस ने जताया था ठाकरे और पवार का धन्यवाद
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने जन्मदिन पर जारी कॉफी टेबल बुक में उनकी प्रशंसा करने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि वे उनके वैचारिक विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में फडणवीस पर महाराष्ट्र नायक नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया था। पुस्तक में शरद पवार ने लिखा है कि जब वह फडणवीस को देखते हैं तो उन्हें वह समय याद आता है जब वह स्वयं 1978 में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। फडणवीस जानकार हैं और राज्य प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ है।

वहीं उद्धव ठाकरे ने पुस्तक में अपने लेख में फडणवीस को एक अध्ययनशील और वफादार राजनेता बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि फडणवीस के पास राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका पाने का मौका है और उन्होंने भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button