शपथ लेने के कुछ घंटो के अन्दर ही उद्धव ले सकते है ये बड़े फैसले, हो सकता है…

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के कुछ देर बाद ही उद्धव कैबिनेट की पहली बैठक होगी. ये बैठक रात 8 बजे होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में किसानों के लिए कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि रात 8 बजे उद्धव ठाकरे सह्याद्री गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट करेंगे.

ऐसे में माना जा रहा है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) में किए गए वादों को लेकर कैबिनेट कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. इस बारे में एकनाथ शिंदे ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के मुद्दे पर रात को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी. सीएमपी के तहत नौकरी में स्थानीय लोगों को 80 फीसदी आरक्षण देने के लिए कानून लाया जाएगा. बैठक में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अलावा नानर रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी.

महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण में हुआ ये बड़ा बदलाव, शपथ नहीं लेंगे…

एकनाथ शिंदे ने सीएमपी का ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास पर सरकार का जोर रहेगा और उन्होंने दावा किया 170 विधायक गठबंधन सरकार के साथ हैं. शिंदे ने कहा कि संविधान के मूल तत्वों को केंद्र में रखा गया है और सभी भाषा-प्रातों को साथ लेकर यह सरकार आगे बढ़ेगी. शिंदे ने कहा कि हम किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होने देंगे.

Back to top button