हर किसी को मिल सकता है शनिदेव का मनचाहा वरदान, बस रखना होगा इस छोटी सी बात का ध्यान

सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा शनि का प्रकोप भारी माना जाता हैं। शनि को न्याय का देवता माना जाता हैं। ऐसें में शनि के स्वभाव के अनुरूप कार्य होगा तो शनि के दुष्प्रभाव का किंचित मात्र भी असर नहीं होगा। ऐसे में जरूरी हैं कि अपनी आदतों में सुधार लाते हुए सही काम किए जाए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करना चाहिए जिससे आपका जीवन सुखमय हो सके। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

प्रात:काल सूर्य उदय होने से पूर्व उठकर सूर्य भगवान की पूजा करें, गुड़ मिश्रित जल को चढ़ाएं।

माता-पिता और घर के बुजुर्गों की सेवा करें।

भूल से भी कभी नही करना चाहिए श्रीगणेश की पीठ का दर्शन, जीवन में पड़ता है ये बुरा प्रभाव

गुरु या गुरुतुल्य के आशीर्वाद लेते रहें।

किसी को अकारण कष्ट नहीं दें और प्रत्येक को भगवान का स्वरूप समझें।

पारिवारिक भरण-पोषण के लिए ईमानदारी और मेहनत से कमाए धन का सदुपयोग करें।

अपने ईष्ट पर अटूट श्रद्धा और विश्वास रखें और नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना करें।

जो व्यक्ति कर्म और मन से सात्विक हो, परोपकार वृत्ति हो, गरीबों को अपनी समर्थता के अनुसार दान करता हो उन्हें शनि परेशान नहीं करते।

दुर्व्यसन से परहेज करता हो उन के लिए शनि अशुभ नहीं करते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button