शत्रुघ्न सिन्हा ने की पीएम मोदी की तारीफ, खुद बताई ये बड़ी वजह…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी और हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधे हैं, इससे सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की न सिर्फ तारीफ की बल्कि उनके काम के लिए उन्हें सैल्यूट भी किया है। दरअसल, पीएम मोदी द्वारा Coronavirus की वजह से चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए उठाए गए त्वरित कदम की शत्रुघ्न सिन्हा ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जल्द कदम उठाना हमेशा अच्छा रहता है। बता दें कि चीन में फंसे 600 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को अब तक विशेष विमान से वापस लाया जा चुका है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा यह ट्वीट
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने हालिया घटनाक्रम के बाद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा ‘राजनीति को एक तरफ रखकर, यह काम राष्ट्रहित में किया गया है। मैं कृतज्ञता के साथ आपको और आपके लोगों को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने इमरजेंसी के हालत में तत्काल कदम उठाते हुए भारतीयों को बाहर निकाला, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं जल्द, और जल्द ज्यादा बेहतर होता है।’
World Cancer Day 2020: सिर्फ इन जंगलो में संभव हैं कैंसर का इलाज, इस पौधे में पाया गया…
Hon’ble PM @narendramodi. Since I am famous, or infamous, for calling a spade a spade, I acknowledge, appreciate & applaud you, your #PMO, also Hon’ble HM #AmitShah as well as #AirIndia & the crew who have risen to the occasion for evacuating our own children & students from
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 3, 2020
इसके पूर्व सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, पीएमओ और एयर इंडिया के साथ क्रू की भी इस काम के लिए तारीफ की।