जब इस शख्स ने सांड को कुछ इस तरह से उठा के पटक दिया, तस्वीरे देख हर कोई हुआ हैरान

साउथ की फिल्म बाहुबली तो हम सभी ने देखी है और इस फिल्म एक सीन जिसमें बाहुबली का ताकतवर भाई भल्लालदेव एक गुस्साए सांड से लड़ते हुए उसे उठा कर पटक देता है यह भी याद होगा। हालाकि, ऐसा कुछ एक फिल्म में हुआ था जहां कुछ भी मुमकिन है लेकिन अगर हम आपसे कहे ऐसा सच में हुआ है। तो जरुर से आप यह जान चौक जायेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सिर्फ सींग पकड़कर एक सांड को धूल चटा देता है।

तस्वीर में आप साफ देख सकते है कि कैसे मामूली कदकाठी वाला एक शख्स सांड के सींग पकड़कर उससे लड़ रहा है और बेहद ताकतवर सांड उसके सामने लाचार नजर आ रहा है। वह शख्स सांड के सींग पकड़कर उसे गिराने की कोशिश करता है। लेकिन सांड भी अपनी पूरी ताकत से उस शख्स को मजा चखाना चाहता है।

न्यूड होकर शर्लिन चोपड़ा ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

लेकिन सांड उस शख्स की मजबूत पकड़ से छूट नहीं पाता है। सांड और शख्स के बीच चली इस जोर आजमाइश में आखिरकार शख्स की जीत होती है और सांड जमीन पर लेट जाता है। तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स को ‘भल्लालदेव’ बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button