शख्स ने मेले में शुरू किया स्टार्टअप, धंधा देखते ही चौंक गए लोग, 250 से 1 हजार की सर्विस!

मेले में आमतौर पर खाने-पीने, कपड़े, खिलौने या गेम्स के स्टॉल देखने को मिलते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा स्टॉल वायरल हो रहा है जो लोगों को चौंका रहा है. एक शख्स ने मेले में “दिल का दर्द सुनने” का स्टार्टअप शुरू किया है.
स्टॉल पर साफ़ लिखा है “अगर किसी को दिल का दर्द सुनाना है तो मैं सुन सकता हूं. इसके साथ ही दुःख सुनने का चार्ज भी मेंशन किया गया है. मेले में घूमने गई एक लड़की की नजर जैसे ही इस स्टार्टअप पर गई, उसने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. लड़की जितनी हैरान थी, वीडियो देखने के बाद बाकी लोगों का भी वैसा ही रिएक्शन था. आइये आपको भी बताते हैं इस मजेदार स्टार्टअप और इसके चार्जेस के बारे में.
सुन सकता है कई तरह के दुःख
यह शख्स आपके मामूली दुखों से लेकर बड़े दुःख सुन सकता है. इसी के साथ इसका सबसे कीमती सर्विस भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. अगर आपके दिल में मामूली दुःख है तो ये शख्स मामूली दुख का चार्ज 250 रुपये, बड़ा दुख 500 रुपये, साथ में रोने के लिए 1000 रुपये लेता है. पोस्टर में उसने साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट का ऐड्रेस भी दिया है. ऐसे में अगर किसी को मेले के बाद अपना दर्द साझा करना हो तो वो वहां सम्पर्क कर सकता है. मेले में आई एक लड़की ने इस स्टॉल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.
पसंद आया आइडिया
लोग शख्स के पास अपना दर्द सुनाने आ रहे हैं और शख्स ध्यान से सुन रहा है. इस पोस्ट को देख लोग हैरान हैं. यह स्टार्टअप मेंटल हेल्थ और इमोशनल सपोर्ट का मजेदार तरीका है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपना दर्द किसी से शेयर नहीं कर पाते. ब्रेकअप, जॉब स्ट्रेस, फैमिली प्रॉब्लम्स– सब कुछ दिल में दबाकर रखते हैं. इस स्टॉल पर आकर लोग खुलकर बोल रहे हैं. साथ में रोने का ऑप्शन भी है, जो एक्स्ट्रा चार्ज पर मिलता है. शख्स प्रोफेशनल तरीके से सुनता है, सलाह देता है या सिर्फ चुपचाप साथ रोता है. सोशल मीडिया पर इसका रिएक्शन जबरदस्त है. हजारों लोग वीडियो देखकर कमेंट कर रहे हैं. जहां किसी को ये कमाल का आइडिया लगा वहीं कई ने इसे मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा इनिशिएटिव माना. हालांकि, कुछ लोग इसे जोक या प्रैंक बता रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह रियल बिजनेस है और इसकी जरूरत भी है.





