शख्स ने भिड़ाया देसी जुगाड़, मच्छर मारने के रैकेट से जला दी गैस, पब्लिक बोली- ‘पक्का इंजीनियर होगा’

सोशल मीडिया पर इस वक्त कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां आपको ऐसे-ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जो काफी दिलचस्प होते हैं. कभी तो ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसे भी होते हैं कि लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, देश में जुगाड़ वाली प्रतिभा कम नहीं है.
अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. कई बार खाना बनाने के लिए गैस जलाते वक्त ऐन समय पर लाइटर गुम हो जाता है. ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए सोशल माीडिया पर एक दिलचस्प ट्रिक वायरल हो रही है, जो एक शख्स ने बताई है.
बिना लाइटर, माचिस के जलेगी गैस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी गैस के पास मच्छर मारने वाला रैकेट ले जाता है. इसके बाद वो गैस चूल्हा ऑन करके ऊपर रैकेट रखकर उसकी बटन दबाता है. अगले ही पल वो एक चाकू रैकेट पर रखता है और इलेक्ट्रिक वेव के ज़रिये झट से चूल्हा चल जाता है. वो जितने स्किल से ये काम करता है, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि सलाह ये है कि कभी भी ऐसा घर पर ट्राई नहीं करें, ये खतरनाक हो सकता है.
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर raxarmy07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर कमेंट करने वाले भी कम नहीं हैं. लोगों ने दिलचस्प कमेंट करते हुए लिखा है – ‘ये टेक्नोलॉजिस्ट है’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘आग लगने के बाद कैसे बुझाएं, ये यूट्यूब से सीख लें’. कुछ यूज़र्स ने ये भी लिखा कि इससे आग लग सकती है.