शख्स को लगने वाला था लाखों का चूना, ऑनलाइन मंगवाया इतना महंगा फोन

बेंगलुरु में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमानंद ने अमेजन से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 ऑर्डर किया था। लेकिन दिवाली से सिर्फ एक दिन पहले उन्होंने पार्सल खोला, तो अंदर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, खासकर तब जब कोई महंगा सामान खरीद रहे हों तो एक बात हमेशा याद रखें। डिलीवरी मिलने के बाद पैकेज की अनबॉक्सिंग कैमरे के सामने करें। इससे अगर कुछ गड़बड़ निकलती है तो आपके पास सबूत रहेगा और आप किसी भी तरह के ऑनलाइन स्कैम से बच सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बेंगलुरु में एक शख्स के साथ ऐसा मामला हुआ है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमानंद ने अमेजन से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 फोन ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत थी 1,86,999 रुपये। दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को जब उन्होंने पैकेज खोला तो उनके होश उड़ गए। फोन की जगह बॉक्स के अंदर एक सफेद संगमरमर की टाइल रखी हुई थी। हैरानी की बात यह थी कि पैकेज पूरी तरह से सीलबंद था और बाहर से देखने पर सब कुछ बिल्कुल सही लग रहा था।
मंगवाया फोन लेकिन आई टाइल्स
उन्होंने जैसे ही अनबॉक्सिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, परत-दर-परत बॉक्स खोला और जब फोन निकालने की बारी आई, तो अंदर टाइल देख वो सन्न रह गए। टाइल पर बीच में हल्का-सा काटा हुआ निशान भी था, जिससे साफ लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है। एक मिनट की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
शख्स को मिला पूरा पैसा
@karnatakaportf के X पोस्ट के मुताबिक, प्रेमानंद ने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अमेजन ने मामले की जांच की और बाद में पूरा पैसा वापस कर दिया। हालांकि, इस घटना ने ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि आमतौर पर लोग अमेजन को भरोसेमंद मानते हैं, लेकिन ऑर्डर बुक होने से लेकर डिलीवरी तक यह कई लोगों के हाथों से होकर गुजरता है और यहीं गलती की संभावना बढ़ जाती है।
शख्स ने दर्ज की एफआईआर
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा और इस पर खूब चर्चा हो रही है। X पर @dpkBopanna नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु के एक टेक्निकल एक्सपर्ट ने अमेजन से फोन मंगवाया था, लेकिन बदले में पत्थर की टाइल मिली। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई और अमेजन ने रिफंड दे दिया। मगर पुलिस जांच अभी जारी है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अमेज़न को अपनी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों की दोबारा नौबत न आए। वहीं, कुछ लोग कंपनी की तारीफ भी कर रहे हैं कि उसने बिना समय गंवाए ग्राहक के पैसे वापस कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “अमेजन ने रिफंड कर दिया। यह अच्छी बात है।” जबकि दूसरे ने लिखा, “यह झूठ लग रहा है क्योंकि अब तो अमेजन और फ्लिपकार्ट ओपन बॉक्स डिलीवरी करते हैं।”





