व्हाट्सऐप ने अपडेट किया नया फीचर, पासकोड भूले तो मैसेज हो जाएंगे डिलीट

व्‍हाट्सएप ने टू स्‍टेप वैरिफिकेशन का नया फीचर अपडेट करना शुरु कर दिया है अगर आपके फोन में ये अपडेट नहीं आया है तो जल्‍द ही ये फीचर आपके एकाउंट में जुड़ जाएगा। टू स्‍टेप वैरिफिकेशन का फीचर एंडायड के अलावा विंडो और आईओएस डिवाइसेस में भी मिलेगा।

अब यूजर को अपना एकाउंट एक्‍टीवेट करने के लिए एक पासकोड की जरूरत पडेगी यानी व्‍हाट्सएप को किसी भी फोन में इंस्‍टॉल करने के बाद वैरिफिकेशन से पहले ये सिक्‍योरिटी पासकोड डालना होगा, अगर गलत पासकोड यूजर डालता है तो उस एकाउंट में सेव सारा डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। कैसे काम करेगा टू स्‍टेप वैरिफिकेशन सबसे पहले ये जान लें टू स्‍टेप वैरिफिकेशन फीचर अगर यूजर चाहे तभी एक्‍टीवेट होगा जैसे ही जीमेल में टू स्‍टेपवैरीफिकेशन काम करता है वैसे ही व्‍हाट्सएप में भी इसे एक्‍टीवेट किया जा सकेगा। टू-स्‍टेप वैरिफिकेशन एक्‍टीवेट करने के बाद यूजर को एक पासकोड बनाना होगा ये पासकोड 6 अंको का होगा।

बड़ी खबर: हैकर्स ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को किया हैक , NIC कर रही जांच

अब जब भी व्‍हाट्सएप किसी दूसरे फोन में इंस्‍टॉल करेंगे सिम वैरिफिकेशन से पहले ये पासकोड यूजर को डालना होगा साथ में अपना ईमेल भी लिखना होगा।

Back to top button