व्हाट्सएप में जुड़ने वाला है नया फीचर, लीक हुई जानकारी

WhatsApp के ऩए फीचर जिसमें ‘लाइव लोकेशन ट्रैकिंग’ और मैसेज को एडिट और डिलीट करने की सुविधा दिए जाने की खबरों के बीच एक नई जानकारी सामने आ रही है। व्हाट्सऐप लीक स्पेशलिस्ट WABetaInfo ने बताया है कि इसमें अब नया स्टेटस टैब भी सामने आ सकता है। एंड्रॉयड 2.17.36 के बीटा वर्जन पर इस इंडीकेटर को देखा गया है। मतलब ऐप के इंटरफेस में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले के इंटरफेस में कॉल्स, चैट और कॉन्टेक्ट्स दिखते थे।

व्हाट्सएप में जुड़ने वाला है नया फीचर, लीक हुई जानकारी

वहीं नए इंटरफेस में चैट्स, स्टेटस और कॉल्स दिख रहे हैं। साथ ही व्हाट्सऐप ‘लाइव ट्रैकिंग’ पर भी काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर पता कर सकेंगे कि आप जिस किसी दोस्त, गर्लफ्रेंड या फिर रिश्तेदार के साथ चैट कर रहे हैं, वह कहां है और उसकी लोकेशन क्या है। साथ ही यूजर अपने लोकेशन को शेयर भी कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप बीटा इफों की मदद से स्क्रीनशॉट्स भी दिए गए हैं। WABetaInfo ने बताया कि जल्द ही यह फीचर सभी एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। यह खबर उसी समय सामने आयी, जब यह पहले से ही पता चल चुका है कि व्हाट्सऐप मैसेज में डिलीट और एडिट करने की सुविधा देने पर काम किया जा रहा था।

Back to top button