वोडाफोन लाया है ख़ास ऑफर रमजान माह के लिए….

रमजान स्पेशल पैक में 2जी ग्राहक पांच रुपये में और 3जी ग्राहक 19 रुपये में एक घंटे के लिए असीमित डाटा का लाभ ले सकते हैं. वहीं 2जी ग्राहक 253 रुपये में और 3जी ग्राहक 345 रपये में 28 दिनों की अवधि के लिए असीमित डाटा का उपयोग कर सकते हैं. चार हफ्ते अवधि वाले पैक में ग्राहकों को असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलेगी.वोडाफोन-लाया-है-ख़ास-ऑफर-रम
टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके वेस्ट यूपी और उत्तराखंड क्षेत्र के ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं जिनमें असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल के साथ मुफ्त डेटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है.

डुअल सेल्फी कैमरा वाला ओप्पो F3 Plus हुआ 3,000 रुपये सस्ता
इन प्लानों को पेश करते हुए कंपनी के उत्तर प्रदेश पश्चिम और उत्तराखंड के कारोबार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा कि रमजान का पाक महीना हमारे लिए बेहद खास है. इसलिए हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये पैसा वसूल पैकेज लेकर आए हैं. नए डेटा और कॉलिंग पैक्स के साथ उपभोक्ता अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकेंगे और किफायती दरों पर इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button