बड़ी खुशखबरी: वोडाफोन दे रहा 2200 रुपए का कैशबैक, ये है इसे पाने का तरीका

वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी की है। इसके तहत माइक्रोमैक्स के चुनिंदा एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक दिया जाएगा। दोनों कंपनियों ने सबसे पहले माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की थी। नए ऑफर के तहत माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवास 1 स्मार्टफोन पर वोडाफोन की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
ऑफर का लाभ केवल वोडाफोन के वर्तमान और नए ग्राहक ही ले सकते हैं। यानी आप नया वोडाफोन सिम लेकर भी इसका फायदा ले सकते हैं। ग्राहकों को फोन लेने के बाद इसमें 36 महीनों तक रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज का टोटल 150 रुपए प्रतिमाह से कम नहीं होना चाहिए।
पहले 18 महीनों के बाद ग्राहक को पहले 900 रुपए कैशबैक मिलेगा, फिर आगे के 18 महीनों के बाद बाकी बचे 1300 रुपए कैशबैक के रूप में मिलेंगे। यह कैशबैक वोडाफोन M-Pesa वॉलेट के जरिए मिलेगा।