दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट डालने पहुंचे दूल्हे ने लोगों से कर डाली ये बड़ी अपील, कहा..

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसे लेकर युवाओं में उत्साह के साथ ही जिम्मेदारी का भी अहसास है। इसकी एक बानगी उस वक्त नजर आई जब पोलिंग बूथ पर एक दूल्हा परिवार के सदस्यों के साथ वोड डालने पहुंचा। यह नजारा दिल्ली के शकरपुर में स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में दिखाई दिया। वोटिंग के लिए दूल्हे को देखकर एक बानगी अन्य मतदाता चौंक गए लेकिन जब माजरा पता लगा तो दूल्हे के इस कदम की वहां मौजूद लोगों ने तारीफ भी की। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान कराया जा रहा है।
दूल्हे ने की अपील
शादी की जरूरी रस्मों के बीच में से वोट डालने पहुंचे दूल्हे ने आम जनता से भी वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह मौका सिर्फ 5 साल में एक बार ही मिलता है, ऐसे में चाहे कितना ही जरूरी काम क्यों न हो लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जज ने निर्भया के दोषियों को लेकर कही ऐसी बात, टूट गई निर्भया की माँ की हिम्मत निकल पड़े आंसू
Voting underway in Delhi, visuals from a polling booth in MCD primary school in Shakarpur. A bridegroom also cast his vote with his family. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/KiUvTfhFw6
— ANI (@ANI) February 8, 2020
इन नेताओं ने भी की मतदान की अपील
दिल्ली चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए अलग अलग दल के राजनेताओं द्वारा भी वोटर्स से अपील की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोटरों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी वोटर्स से मतदान करने को कहा है।