वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, चलेगी नई ट्रेन

download (8)पूर्वांचल के लोगों के लिए अगले महीने से माता वैष्णो देवी के दर्शन करना आसान हो जाएगा। रेलवे ने कटरा तक नई ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटड़ा से कामाख्या के बीच चलेगी।
इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर समेत अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी व अन्य जगहों के लोग सीधे कटरा तक यात्रा कर सकेंगे। नई ट्रेन साप्ताहिक होगी।  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या के बीच नई ट्रेन चलाएगा।

ट्रेन संख्या 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून से प्रत्येक बुधवार से तड़के 3.40 बजे चलेगी व तीसरे दिन (शुक्रवार) दोपहर 12.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 जून से प्रत्येक रविवार को कामाख्या स्टेशन से सुबह 10.45 बजे चलेगी व तीसरे दिन (मंगलवार) शाम 4 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, 6 शयनयान श्रेणी, दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामानयान वाली यह साप्ताहिक ट्रेन मार्ग में गोलपाड़ा टाउन, न्यूबंगोईगांव, कोकराझार, न्यूअलीपुरद्वार, न्यू कूचबेहार, धूपगुड़ी, न्यूजलपाईगुडी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, खगडिया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लेहरी सराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, संगौली, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी एवं उधमपुर स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी। इस ट्रेन का प्रारम्भिक उद्घाटन शुक्रवार को कामाख्या से किया गया।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button