वैज्ञानिकों ने अंतरीक्ष में 6 घंटे तक की चहलकदमी, अंतरिक्षयान में आई यह खराबी

इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़े सोयुज एमएस-09 अंतरिक्षयान (ISS-Docked Soyuz) में लगातार खराबी आ रही है. अब कुछ समय से यान के बाहरी कवच में छेद हो गया है. रूस के दो अंतरिक्षयात्री सोयुज के बाहरी कवच के छेद की जांच करने के लिए छह घंटों की स्पेसवॉक करेंगे. 

नासा ने कहा कि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव मंगलवार की सुबह 11 बजे ईएसटी (पूर्वी मानक समय) से अपनी स्पेसवॉक शुरू किया. कोनोनेंके के करियर की यह चौथी जबकि प्रोकोप्येव की दूसरी स्पेसवॉक है. 

अगस्त के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रेशर लीक महसूस हुआ था जिसके बाद पता चला कि समस्या सोयुज में है. रिसाव की जगह को खोजने के कुछ घंटों के अंदर एक्सपेंडिशन 56 के क्रू ने छेद को सील कर दिया और स्टेशन पर तब से स्थिर दबाव बना हुआ है. 

अब सेक्स ही कर सकता है इस देश की मदद, वरना जल्द ही सबकुछ हो जायेगा खत्म

अब अंतरिक्ष यात्री कवच पर मौजूद कणों के नमूने लेंगे और इस पर एक नया थर्मल ब्लैंकेट लगाने से पहले इसकी डिजिटल तस्वीरें लेंगे.

नासा ने कहा कि नमूने और तस्वीरें अतिरिक्त जानकारी प्रदान करेंगी जो दबाव रिसाव के कारणों की जांच में मददगार होंगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button