वेनेजुएला के तेल पर अमेरिका का कब्जा, बेचा 50 करोड़ डॉलर का ऑयल

वेनेजुएला पर हमले के महज दो हफ्ते के अंदर अमेरिका ने इस दक्षिण अमेरिकी देश से तेल निकालकर बेचना शुरू कर दिया है। उसने पहली बिक्री के तौर 50 करोड़ डालर का तेल बेचा है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के 11 दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। अमेरिका ने तीन जनवरी को सैन्य अभियान चलाकर मादुरो को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई।
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वर्षों तक वेनेजुएला का संचालन करेगा और इसके विशाल तेल भंडार से तेल निकालेगा। न्यूयार्क आधारित न्यूज आउटलेट सेमाफोर ने ट्रंप प्रशासन के हवाले से यह खबर दी। उसकी रिपोर्ट के अनुसार, तेल बिक्री से प्राप्त राजस्व को अमेरिकी सरकार द्वारा नियंत्रित बैंक खातों में रखा गया है।
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मुख्य खाता कतर में है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता टेलर रोजर्स ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के साथ एक ऐतिहासिक ऊर्जा सौदा किया है, जो मादुरो की गिरफ्तारी के बाद हुआ। यह अमेरिकी और वेनेजुएला के लोगों के लिए लाभकारी होगा।”
वेनेजुएला से जुड़ा एक और टैंकर जब्त
रायटर के अनुसार, अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े एक और तेल टैंकर को जब्त किया है। वेनेजुएला के तेल निर्यात पर शिकंजा कसने के प्रयास में अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इस टैंकर को पकड़ा गया है। मध्य दिसंबर से चलाए जा रहे अभियान के तहत निशाना बनाया गया यह छठा टैंकर है।
इस पर गुयाना का झंडा लगा है। अमेरिकी सेना की दक्षिणी कमान ने एक बयान में बताया, ‘अमेरिकी बलों ने कैरेबियाई क्षेत्र में वेरोनिका नामक टैंकर का पकड़ा है।’ यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो की मुलाकात से पहले हुई है।





