वेटिकन में मेलानिया और इवांका ट्रम्प ने ढका सिर

वेटिकन. पोप फ्रांसिस से वेटिकन में प्राइवेट पैपल ऑडियंस के दौरान जब अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने मुलाकात की. इस दौरान वे उनसे सिर पर कपड़ा ढक कर मिली. दोनों ने लंबे समय से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया और अपने सिर को नकाब से ढक रखा था.

वेटिकन में मेलानिया और इवांका ट्रम्प ने ढका सिर

ये भी पढ़े: सचिन ने लौटा दिया था विराट कोहली का दिया बेहद ‘कीमती तोहफा’

बता दे कि इससे पहले भी अमेरिकी प्रेसिडेंट की पत्नियां जब पोप से मिली थी तब इसी तरह वेल पहने हुए थी. इस बात की जानकारी अमेरिका की प्रथम महिला की कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीफेनी ग्रिशेम ने दी. मिली जानकारी के अनुसार, पोप को मिलने वाली महिलाओं को लंबी आस्तीन वाले काले कपड़े और रोमन कैथोलिक चर्च में पहना जाने वाला फीते वाला घूंघट पहनना होता है.

ये भी पढ़े: बड़ीखबर: श्रीलंका में भीषण बाढ़ तथा भूस्खलन से 91लोगो की मौत, 100 से भी ज्यादा लोग लापता

कुछ कैथोलिक क्वीन और प्रिंसेस को सफेद कपड़े पहनने की अनुमति है. इस बारे में वेटिकन के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोप फ्रांसिस ड्रेस कोड के नियमो में नरमी बरत कर इसे आसान बना रहे है. इसके बाद भी मेलानिया और इवांका ने कोई जोखिम नहीं उठाया, और उन्होंने अच्छे तरीके से कपड़े पहने थे.

Back to top button