कोरोना से बचाव को लेकर वीरेन्द्र विक्रम सुमन ने किया लोगों को जागरूक, जरुरतमंदों को बांटे फल

लखनऊ. अम्बेडकर महासभा, लखनऊ के संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र विक्रम सुमन ने आज जरुरतमंदों और लॉक डाउन के कारण अपने घरों को जा रहे गरीब मजदूरों को फल, पानी की बोतलें और अन्य खाद्द्य सामग्री दे कर मदद की.  कई दिनों से अपने घर पहुँचने की जद्दोजेहाद में लगे भूखे प्यासे मजदूरों के चेहरे तब मुस्करा उठे, जब वीरेन्द्र विक्रम ने उन्हें खाने को फल और पीने को पानी की बोतलें बांटी . वीरेंदर विक्रम सुमन ने ट्रक्टर ट्राली और बसों में यात्रा कर रहे लोगो को उनके स्थान पर ये खाद्य सामग्रियाँ खुद जा कर दीं..

लॉकडाउन की ये तस्वीर लोगों को झकझोर दे रही है। युवा नेता व अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के मीडिया प्रभारी / संगठन मंत्री अंबेडकर महासभा लखनऊ वीरेंद्र विक्रम सुमन भी लखनऊ के चारबाग से लेकर के चिनहट चौराहे तक खाने पीने के जरूरी सामान लोगों को मुहैया करवा रहे हैं।

इस त्रासदी में जो कुछ भी मदद हो जाए बहुत ही अच्छा है। भूखे प्यासे लोगों के लिए साफ पानी ही बहुत है। फल और पूड़ी सब्जी मिल जाए तो उनके लिए एक जून का खाना हो जाता है। हर किसी को हाथ बढ़ाना चाहिए।

साथ ही लोगों को कोरोना से बचे रहने का सन्देश भी दिया. उन्होंने बताया की इस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो निर्देश जारी किये गए है, सभी उनका लोकहित में सख्ती से पालन करें. खुद कोरोना से बचें और अपने आस पास के लोगों को भी बचायें. उन्होंने यह भी बताया की कोरोना से बचाव ही कोरोना की एक मात्र दवा है.

-वीरेन्द्र विक्रम सुमन की अपील, जनहित में सीएम के निर्देशों का सख्ती से करें पालन.

-कोरोना से बचाव ही कोरोना की एक मात्र दवा.

Virendra Vikram Suman

साथ ही कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए उन्होंने लोगों से निम्न अपील की –

  1. लॉकडाऊन के सुझाव पर अमल करते हुए आप एवं आपके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने दे।
  2. सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर किसी समूह में एक साथ बैठकर किसी कार्य को सम्पादित करने से परहेज करें।
  3. एक तौलिया का इस्तेमाल सभी लोग न करें।
  4. दिन में कम से कम 4-5 बार सेनेटाइजर / हैण्डवाश / साबुन के माध्यम से हाथ, पैर एवं चेहरे को धोये।
  5. यदि किसी सर्दी, खाशी, आदि की शिकायत है तो उससे दूरी बनाकर चिकित्सक से परामर्श करें। इस संकटपूर्ण स्थिति में अपने मुंह को ढक लें।
  6. यदि कोई परिवार का सदस्य घर से बाहर जाता है तो उसे रोकें।
  7. यदि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा कहीं बाहर से आता है, तो उसकी सूचना दूर संचार के माध्यम से प्रशासन को दें।
  8. आप स्वम सुनिश्चित करें कि आपके आसपास में कोई रोटी के अभाव में भोजन से वंचित न रह जाए। यथा सम्भव अपने भोजन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पड़ोस में कोई भूखा ना रह जाए।
  9. प्रिय बच्चों घर में बैठकर माता-पिता, एवं बड़ों – छोटों के साथ कुशलतापूर्वक से घरेलू कार्यों को पुरा करते हुए अपने अध्ययन पर ध्यान दें।
  10. स्वअध्ययन के साथ ही साथ संबंधित विषय के प्राध्यापक से मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ई-कन्टेंट के द्वारा अध्ययन कर अपने समय का सदुपयोग करें।
  11. गर्म पानी से पीये एवं स्नान करें। कोरोना वाईरस (covid-19) से बचाव में सिर्फ सामाजिक दूरी ही अमोघ अस्त्र है अर्थात सर्वोत्तम औषधि है।

 

 

-.

 

 

Back to top button