वीरू ने दादा को किया बर्थडे विश, तो सौरव गांगुली ने बताई अपनी ये तमन्ना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट को नयी ऊचाइयों में पहुंचाने वाले बंगाल टाइगर का क्रिकेट कैरियर काफी अनोखा रहा है. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग गया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली को पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में बधाई देते हुए कहा कि हैप्पी बर्थडे दादा, मैंने टेस्ट क्रिकेट में जो भी हासिल किया, वो सब आपके सपोर्ट से किया है.
इसके जवाब में गांगुली ने लिखा, थैंक्स वीरू, पर काश मैं तुम्हारी तरह बैटिंग कर पाता. इस ट्वीट को चंद सेकेंड में हजारों लोगों ने रिट्वीट किया.
जैकलीन और वरुण का वायरल हुआ बेहद अश्लील वीडियो, बच्चों के सामने न देखें
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने अपनी टेस्ट और वनडे टीम में वीरेंद्र सहवाग को ओपनर का स्थान दिया था. जबकि सचिन के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी उस समय सबसे खतरनाक माना जाता था. सौरव ने ही अपनी कप्तानी में सहवाग को आगे बढ़ने का मौका दिया. गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.14 की औसत से 7213 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वर्तमान में वह क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल का अध्यक्ष होने के साथ-साथ, सचिन और लक्ष्मण के साथ बीसीसीआई की क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) के सदस्य भी हैं.