वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई, भोपाल के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ

ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग के बीच रेल प्रशासन ने स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की अवधि को बढ़ा दी है। दरअसल गाड़ी संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन को यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के विस्तार से पश्चिम मध्य रेल के बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम एवं इटारसी के स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

31 दिसंबर तक चलेगी गाड़ी
गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 2 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक 27 फेरों के लिए चलती रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को पुणे स्टेशन से 3 जुलाई 2025 से 1 जनवरी 2026 तक 27 फेरों के लिए किया जा रहा है।

दोनों ही दिशाओं में चलेगी गाड़ी
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवंदौंड कॉर्ड लाइन पर ठहराव लेती है। स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button