वीडियो : सात साल की परी लगा रही है करारे शॉट्स

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया में भी ब्रेक लगा हुआ है। खिलाड़ी भी अपने घरों पर है। ऐसे में कई लोग अपने घरों पर क्रिकेट खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक सात साल की बच्ची का क्रिकेट खेलता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बच्ची का नाम परी शर्मा है। परी अपने घर पर क्रिकेट खेल रही है लेकिन उसके शॉट सचिन की याद ताजा कर रहे हैं। परी के शॉट्स में गजब की तकनीक दिख रही है।

उसके खेल को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पूर्व कप्तान माइकल वॉन और वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शे होप ने जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने परी का क्रिकेट खेलता हुआ शेयर किया है और लिखा है कि जरा इस वीडियो को देखिए। परी शर्मा सात साल की उम्र उनकी मूवमेंट उतनी ही सटीक है जितनी कि हो सकती है।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज के होप ने भी परी की तारीफ करते हुए लिखा है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तब परी शर्मा की तरह ही होना चाहता था। सोशल मीडिया पर हर कोई परी की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गया है।

परी की बल्लेबाजी को लेकर एक यूजर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर शिखा पांडे को टैग करते हुए कहा कि शखा आपको इस खिलाड़ी की तलाश करनी चाहिए। इसके जवाब में शिखा पांडे ने लिखा, और इससे कुछ सीखना भी चाहिए। बेहतरीन शिखा पांडे भारत की टी20 और वनडे महिला टीम की नियमित सदस्य हैं।

अगर परी की बल्लेबाजी पर गौर करे तो उनका फुटवर्क और शॉट्स लगाने का अंदाज बेहद शानदार है। उनकी बल्लेबाजी देखकर सचिन के शुरुआती दिनों की याद ताजा हो गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर परी शर्मा ऐसे ही आगे भी मेहनत करती है तो आने वाले समय में वो भारत के लिए खेल सकती है।

Back to top button