वीडियो: कश्मीर में एक बार फिर मोदी बने छात्राओं की आस !!

मोदी सरकार देश के हर कोने से परेशानियों को जड़ से हटा देने की कोई कसर नही छोड़ रही | भारत को डिजिटल बनाने से लेकर शिक्षा व्यवस्था, सभी जगह काम किया जा रहा है और बदलाव लाने के जी-तोड़ प्रयत्न किया जा रहे हैं|
अब बात कश्मीर की हो, तो सभी अंदाजा लगा सकते हैं की लगातार बमबारी और दंगों के चलते वहां के छात्रों के लिए पढाई पूरी करना और एक अच्छा करियर बनाना कितना मुश्किल हो गया है l लापरवाह शासन और भ्रष्टाचार की वजह से हालात संभलने में कभी आये ही नहीं | इसी वजह से जितनी भी योजनायें बनती हैं, उनका वजूद बस कागजों पर ही रह जाता है|
पर मोदी सरकार अब हर कदम पर कश्मीर के छात्रों का साथ देने वाली है | 2011 के प्रधानमंत्री स्पेशल स्कालरशिप स्कीम में अब वो सभी बदलाव किये जा रहे जो बहुत पहले ही कार दिए जाने चाहिए थे | यही नहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी यह दावा किया है कि वे कश्मीर के छात्रों की हर तरीके से मदद करेगे |