असम को अलग करने वाले वीडियो पर परेश रावल, कहा- अफ़सोस बापु तो नहीं रहे, अब बाप है
नई दिल्ली। बीते लंबे समय से देश भर में सीएए, एनआरसी का विरोध जारी है। इस विरोध में लगातार रैलियां और सभाएं भी की जा रही हैं। लेकिन इसी बीच कुछ अलगाववादी लोग इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को भड़का रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स असम से देश को अलग करने की बात कह रहा है। लेकिन इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद परेश रावल ने भी चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा है कि दोस्तों शाहीन बाग़ की असलियत देखें:
- असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी
- ”Chicken Neck” मुसलमानो का है
- इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज Assam जा ना सके
- सारे ग़ैर मुसलमानो को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा’
इसके आगे संबित ने एक सवाल भी लिखा है, ‘यह देशद्रोह नहीं तो और क्या है?’ देखिए यह वीडियो…
ये जिन्ना बनना चाहते हैं पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे ! अब बाप है ! https://t.co/tSjJIQCDEG
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 25, 2020
अब इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता और सांसद परेश रावल अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और इसे शेयर करते हुए अपना चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। शेयर करते हुए परेश ने लिखा है, ‘ये जिन्ना बनना चाहते हैं पर अफ़सोस बापू तो नहीं रहे! अब बाप है!’
परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके इस करारे जवाब की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें बड़बोला बोल रहा है।