वीडियो: जब इंडियन आइडल के स्टेज पर डांस करते वक्त गिरीं नेहा कक्कड़, हो गया ऐसा हाल
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में देशभर से आए टैलेंटेड सिंगर ऑडियंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहे है. लेकिन शो की जज नेहा कक्कड़ शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. नेहा को शो के दौरान कई बार सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा चुका है. अब एक बार फिर इंडियन आइडल के मंच पर नेहा Ooops मोमेंट की शिकार हो गईं.
बता दें कि सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो की जज नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण को डांस परफॉर्मेंस के लिए चैलेंज करती हैं.
सारा अली खान को जिम निकलते वक्त बच्चों ने कहा कुछ ऐसा, वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
इसके बाद नेहा और आदित्य उनके हिट सॉन्ग दिलबर पर एक दूसरे के साथ डांस करते हैं. दोनों अपने डांस को काफी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
.@VishalDadlani and @iAmNehaKakkar set the stage on fire! Watch #IndianIdol #DeshKiAwaaz, this weekend at 8 PM #IndianIdol11 @The_AnuMalik pic.twitter.com/3gWt6hLbiX
— sonytv (@SonyTV) November 8, 2019
नेहा सिजलिंग बेली डांस मूव्स करती हैं और आदित्य उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. वहां मौजूद सभी लोग इन दोनों को काफी चीयरअप करते हैं.
लेकिन अचानक डांस करते हुए नेहा कक्कड़ का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो स्टेज पर गिर जाती हैं. नेहा को गिरते देख आदित्य उन्हें संभालते हैं और आदित्य नेहा से माफी भी मांगते हैं.
वहीं शो की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो के दूसरे जज अनु मलिक को एक बार फिर शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि TOI में छपी रिपोर्ट में अनु मलिक की शो छोड़ने की खबर को बिल्कुल गलत बताया गया है.