विश्व बैंक ने 2017 में भारत की जीडीपी 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया जा रहा है

नई दिल्ली : विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था मानते हुए अनुमान लगाया है कि 2017 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी. जबकि 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी. विश्व बैंक भी यह स्वीकार कर रहा है कि भारत नोटबंदी के विपरीत प्रभाव से अब बाहर निकल रहा है.

विश्व बैंक ने 2017 में भारत की जीडीपी 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक ने जनवरी के अनुमान की तुलना में भारत की वृद्धि दर के आंकड़ें को 0.4 प्रतिशत परिवर्तित किया है. इस हिसाब से 2017 में भारत की जीडीपी दर 7 .2 फीसदी रहेगी. यही नहीं विश्व बैंक ने भारत को तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था भी माना है. जबकि विश्व बैंक ने चीन की 2017 की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है. वहीं 2018 और 2019 में चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़े: EA के इस IDEA ने उड़ा दी अनिल अंबानी की नींद, टैलिकाम कम्पनियों में मचा हडकंप

जबकि इसके विपरीत विश्व बैंक ने अपनी ताजा वैश्विक आर्थिक संभावनाओं में 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत और 2019 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. विश्व बैंक के अनुसार निजी निवेश में उम्मीद से कुछ नरम सुधार होने से भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कमी आई है.

Back to top button