विवाह वाले घर से उड़ा दिया था 14 लाख का माल, पुलिस ने 10 दिन में किया खुलासा, पांच चोरों को पकड़ा

सीहोर के ब्रह्मपुरी कॉलोनी से चोरों ने दस दिन पहले जेवरात और नकदी सहित 14 लाख रुपये का माल उड़ा दिया था। यह घटना उस समय हुई, जब पूरा परिवार विवाह आयोजन के लिए समीप के एक गार्डन में था। चोरी की इस घटना से परिवार की खुशियों के माहौल को बड़ा झटका लगा था। मामले में चोर कार से चोरी करने आए थे। इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने पड़ताल कर पांच चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया।

ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी सतीश राय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी की शादी झागरिया चौराहे के पास गुलशन गार्डन में थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से से ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। शादी की खुशी के बीच परिवार को इस वारदात से बड़ा झटका लगा। यह घटना 1 मई की रात की है। सतीश राय ने बताया कि लाखों की नकदी और जेवर चोरी हुए थे। पुलिस ने 14 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। बताया गया कि पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में दो से तीन लोग कार से उतरकर बाउंड्री कूदते नजर आए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

पुलिस ने दस दिन में किया चोरी का खुलासा
पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान अलग-अलग टीम बनाकर शहर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से कुछ संदिग्धों की आवाजाही चिन्हित की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी की घटना के दस दिन बाद पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया एवं चोरी गया माल बरामद करने हेतु उनका पुलिस रिमांड लिया है।

चोरी के पांच आरोपियों में तीन गुना जिले के
कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव और सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि गिरफ्तार पांच आरोपियों में तीन गुना जिले के और दो सीहोर जिले के निवासी हैं। ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी…

पवन वंशकार पिता कैलाश वंशकार (34), निवासी दशहरा वाला बैग, कश्मीरी होटल के पीछे, इंदौर नाका, सीहोर
रॉबिन बोयत पिता रमेश बोयत (29), निवासी वार्ड क्रमांक 3, कस्बा सीहोर
युवराज पवार उर्फ शिवराज पिता भूपत पवार (24), निवासी पिसावा नगर, खेजरा थाना झागर, जिला गुना, हाल निवासी वार्ड क्रमांक 20, गोकुलचक, थाना कैंट, जिला गुना
अंकित केवट पिता स्व. हरिओम केवट (24), निवासी वार्ड क्रमांक 20, बहादुर पार्षद के मकान के पास, कुसमोदा, थाना कैंट, जिला गुना
अमित केवट पिता स्व. हरिओम केवट (24), निवासी वार्ड क्रमांक 20, बहादुर पार्षद के मकान के पास, कुसमोदा, थाना कैंट, जिला गुना

Back to top button