विवाह’ के बाद 38 की उम्र में मां नहीं बन पाईं अमृता राव, 5 साल से नहीं मिला फिल्मों में काम

फिल्म ‘विवाह’ में अपनी सादगी से दर्शकों के बीच पर्फेक्ट लड़की की छवि बनाने वाली अमृता राव 7 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। लंबे समय तक अमृता लाइम लाइट से दूर रहीं । करीब 6 साल बाद अमृता फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आई थीं। अमृता फिल्मों से ज्यादा अपनी मैरिड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं । फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है ।

अमृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी । बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया । अमृता ने साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से डेब्यू किया था । इस फिल्म में अमृता के साथ आर्य बब्बर नजर आए थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था । फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अमृता चर्चा में आई थीं। फिल्म में अमृता ने कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था ।

इसके बाद अमृता की कई हिट फिल्में आईं जिसमें ‘मैं हूं ना’ और ‘विवाह’ शामिल है । अमृता ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘अतिधि’ से डेब्यू किया । फिल्म में अमृता के हीरो महेश बाबू थे । अमृता ने साल 2013 तक बॉलीवुड और तेलुगु में कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली ।

अमृता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया । फिल्मी करियर में गिरावट आई तो अमृता ने गुपचुप तरीके से साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड अनमोल से शादी कर ली । इसके बाद से अमृता सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं । 6 साल बाद उन्होंने ‘ठाकरे’ फिल्म से वापसी की ।

इन दिनों अमृता सिर्फ फैशन शो कर रही हैं । 35 की उम्र में शादी करने वाली अमृता 38 की उम्र में भी मां नहीं बनी हैं । अमृता के फिल्म में काम ना करने की एक वजह इंटीमेट सीन भी थे । अमृता के पूरे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया । ना ही कभी छोटे कपड़े पहने ।

अमृता के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने अपने उसूलों से समझौता नहीं किया । खबरें थीं कि अमृता ने सलमान खान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ ठुकरा दी थी । बाद में इस खबर पर उन्होंने सफाई भी दी थी। खबर थी कि अमृता को सलमान की बहन का रोल ऑफर किया गया था । लेकिन अमृता ने कहा कि वो निगेटिव रोल नहीं करेंगी ।

करियर के बारे में बताते हुए अमृता ने कहा था, ‘इंडस्ट्र्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और ना ही कोई सुपरस्टार मेरा ब्वॉयफ्रेंड है जो मुझे सपोर्ट करे। साल 2010 में मैंने अमिताभ बच्चन, तब्बू और अर्जुन रामपाल के साथ एक बड़ी फिल्म साइन की थी। मुझे पूरी फीस भी मिल गई थी । लेकिन किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई । ये मेरे करियर के लिए सबसे खराब समय था । मैंने बहुत सारा समय और काम दोनों ही गंवा दिया था ।’





