विराट ने लिए पाकिस्तान के खिलाफ सही फैसले

12वें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ का आगे बढ़ना जारी है। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद रविवार को टीम ने पाकिस्तान को भी करारी शिकस्त दी। मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 89 रनों से रौंद दिया।

इसी जीत के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए टीम इंडिया ने सातवीं बात जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। हालांकि मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के कुछ फैसलों ने सभी को चौंकाया जो बाद में सही साबित हुए। तो आईए एक नजर डालते हैं विराट के उन हैरानी वाले फैसलों पर।

बारिश और तेज हवा के बाद कहा जा रहा था कि पिच और मौसम तेज गेंदबाजों को मददगार साबित होंगे इसलिए सभी ने टीम में कुलदीप की जगह मोहम्मद शमी को खिलाने की बात कही थी लेकिन विराट ने शमी को ना खिलाकर कुलदीप पर दांव लगाया जो मैच में सही साबित हुआ.

कुलदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 1 मेडेन के साथ 32 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। कुलदीप ने पहले बाबर (48) को बोल्ड किया और फिर फखर (62) को कैच करवाया।
टीम के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होकर मैच से बाहर हो जाने पर सीमित गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल करना। 
भुवी के मैच से बाहर होने पर गेंदबाजों का सही समय पर उपयोग करना विराट के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन विराट ने चुनौती स्वीकार करते हुए हार्दिक और विजय का बखूबी और सही समय पर इस्तेमाल किया और उसमें कामयाब भी रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने पर टीम चयन को लेकर विराट के सामने बड़ी चुनौती आ गई थी।

सभी ने धवन की जगह राहुल को ओपनिंग और चौथे स्थान के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक को खिलाने का सुझाव दिया। हालांकि विराट ने कार्तिक की जगह विजय शंकर को खिलाने का बड़ा फैसला लिया।

बाद में मैच में विजय ने बल्लेबाजी में 15 रन, गेंदबाजी में 2 विकेट और फील्डिंग में 1 कैच पकड़कर 3-डी प्रदर्शन करते हुए विराट के फैसले पर मुहर लगा दी।वर्ल्ड कप से पहले टीम में चौथे स्थान को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे लेकिन अब तक तीनों मुकाबलों में जिस तरह से इस स्थान का प्रयोग किया गया उससे लगता है टीम की समस्या दूर हो गई है।

टीम के फैसलों को देखा जाए तो उसने चौथे स्थान के लिए नई रणनीति अपनाई है जिसके तहत परिस्थिति के हिसाब से हार्दिक पांड्या, जाधव या धोनी का इस्तेमाल किया जाएगा और उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जाएगा।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर हार्दिक पांड्या को खिलाने का फैसला टीम के लिए सही साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button