विराट कोहली पर भड़का ये पूर्व भारतीय कप्तान, बोल दी ये बड़ी बात

इस आइपीएल में विराट का प्रदर्शन भी उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है। कोहली के इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।विराट कोहली पर भड़का ये पूर्व भारतीय कप्तान

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर सबसे नीचे आठवें पायदान पर है। इस सीजन में उनकी टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पिछले साल आइपीएल की रनरअप रही आरसीबी की टीम इस साल अभीतक खेल 12 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीतने में सक्षम रही है। इस टीम में दिग्गजों की भरमार है इसके बावजूद भी बैंगलोर की टीम जीत के लिए तरसती नज़र आ रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पता नहीं कहा चूक हो रही है। समझ ही नही आ रहा। हालांकि इस आइपीएल में विराट का प्रदर्शन भी उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है। कोहली के इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली की कड़ी आलोचना की है।

अभी-अभी: सोनू निगम का आया हाहाकारी बयान, मौलवियों के जारी किए जाने वाले खूनी फतवे !

कोहली पर भड़के गावस्कर

लिटिल मास्टर ने बैंगलोर की टीन को पंजाब के हाथों मिली हार के बाद कहा, ‘सबसे पहले उन्हें अपनी शक्ल आईने में देखनी चाहिए। जो शॉट उन्होंने खेला वह अच्छा शॉट नहीं था। ईडन गार्डंस में (केकेआर के खिलाफ) जो शॉट उन्होंने खेला वह बेहतरीन नहीं था।’

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। कोहली संदीप शर्मा की गेंद पर आगे निकल कर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए थे। इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम 139 रन की चुनौती का पीछा कर रही थी, लेकिन इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्गजों से भरी ये टीम महज 119 रन पर ही ढेर हो गई थी और पंजाब ने इस मुकाबले को 19 रन से जीत लिया था।

आइपीएल के इसी सीज़न में बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन पर सिमट गई थी। उसने आठ साल पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स का 58 रनों पर ऑलआउट होने का आंकड़े को पीछे छोड़ दिया था।

 

 

Back to top button